IPL 2024: हार्दिक पांड्या की होगी मुंबई इंडियंस में वापसी! रोहित शर्मा को रिलीज करेगी फ्रेंचाइजी?

Hardik Pandya Rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 22 2023 6:38PM

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे। इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि पांड्या आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं।

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे। इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि पांड्या आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, क्रिकेट गलियारों में ऐसी खबरें है कि, आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो सकती है। 

वर्ल्ड कप 2023 के अधिकांश मैचों और दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद ये उम्मीद थी कि यह ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज तक के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन उन्हेंने अभी पूरी तरह फिट होने और रिहैबिलिटेशन में और ज्यादा समय लगेगा। 

बता दें कि, अभी तक विंडो ट्रांसफर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन क्रिकेट जगत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पांड्या का मुंबई इंडियंस से ट्रेड हो सकता है, इसका मतलब है कि पांड्या को जोफरा आर्चर के साथ ट्रेड किया जा सकता है। आईपीएल ट्रांसफर विंडो की समय सीमा 26 नवंबर है और ये देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस अपने कप्तान और स्टार ऑलराउंडर के लिए कितनी मेहनत करेगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा के साथ भी खिलाड़ी को ट्रेड कर सकती है। हालांकि, पांच बार की चैंपियन के लिए रोहित को छोड़ना आसान नहीं होगा क्योंकि, फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने जो सफलता हासिल की है, उसके अलावा वह एक दशक से भी लंबे समय तक भावनात्मक संबंध भी हुए हैं। 

हालांकि, ये भी संभव है कि मुंबई इंडियंस अभी हार्दिक से आर्चर की जगह भरने और रोहित की जगह कप्तानी संभालने से पहले एक साल तक इंतजार करने का अनुरोध कर सकता है। 

गौरतलब है कि, मुंबई इंडियंस में शानदार प्रदर्शन के चलते 2016 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 2022 में आईपीएल मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया और दो नई फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए टीम का कप्तान बना दिया। पांड्या ने गुजरात को उसके पहले सीजन में ही चैंपियन बना दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़