हार्दिक जैसे युवाओं को कड़ी मेहनत करनी होगी: जयवर्धने

Hardik Pandya has to work harder to be consistent, says Mahela Jayawardene
[email protected] । Apr 25 2018 1:04PM

मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पंड्या सहित अन्य युवा खिलाड़ियों को निरंतर प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करके अपने खेल में निखार लाने की जरूरत है।

मुंबई। मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पंड्या सहित अन्य युवा खिलाड़ियों को निरंतर प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करके अपने खेल में निखार लाने की जरूरत है। गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 –5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (34) और कृणाल पंड्या (24) ही दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे। मुंबई की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। जयवर्धने ने कहा, ‘‘हर साल आप एक ही तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सकते, अगर लोगों के खेल में निखार और सुधार नहीं होगा तो कोई प्रगति नहीं होगी। हार्दिक जैसे युवा खिलाड़ियों को यह सीखना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी, सिर्फ प्रतिभा से सब कुछ नहीं होगा।’’ हार से निराश जयवर्धने ने इसके लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्मेदारी नहीं ली।

जयवर्धने ने कहा, ‘‘आज मैं निराश हूं। हमने जो मैच गंवाए, मुझे लगता है कि उनमें से कुछ में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, इनमें कोई भी जीत सकता था, यह टी20 क्रिकेट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सोचकर खेले कि विकेट में कोई परेशानी है और हमें बड़े शाट खेलने होंगे। हमने कोई जिम्मेदारी नहीं ली और यह काफी निराशाजनक है।’’ हैदराबाद की 31 रन की जीत के दौरान चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा कि उन्होंने बाकी लेग स्पिनरों की तुलना में तेज गति से गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाकी लेग स्पिनरों से थोड़ा अलग हूं। मैं उनकी तुलना में तेज गेंद फेंकता हूं जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को समझना मुश्किल हो जाता है। यह मेरे लिए फायदे की स्थिति है। मैं इसका फायदा उठाता हूं और इससे मुझे मदद मिल रही है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़