हार्दिक-क्रुणाल पंड्या के साथ सौतेले भाई Vaibhav Pandya ने की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hardik Pandya krunal pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 11 2024 6:30PM

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। ये धोखाधड़ी पंड्या ब्रदर्स के साथ और किसी ने नहीं बल्कि, उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या ने की है। अब वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही भाई इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। ये धोखाधड़ी पंड्या ब्रदर्स के साथ और किसी ने नहीं बल्कि, उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या ने की है। अब वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही भाई इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। 

आरोपी वैभव पंड्या, हार्दिक और क्रुणाल का सौतेला भाई है। साल 2021 में पंड्या ब्रदर्स के साथ मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फीसदी थी, वहीं वैभव की 20 प्रतिशत पार्टनरशिप थी। 

पार्टनरशिप की शर्तों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा हार्दिक और क्रुणाल और वैभव के बीच बंटना था। लेकिन आरोपी वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा हार्दिक और क्रुणाल को देने की बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें फायदे की रकम को ट्रांसफर कर दिया। 

जिसके बाद पंड्या भाईयों को करीब 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़