IND vs BAN: पहले मैच का हीरो दूसरे टेस्ट से बाहर, कुलदीप यादव को playing11 से बाहर करने पर फैंस में गुस्सा

कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को बाहर रखने की जानकारी खुद टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने दी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। दरअसल, आज के मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। पिछले मुकाबले में कुलदीप यादव ने ना सिर्फ अपनी गेंदों से जलवे बिखेरे थे बल्कि अहम समय पर टीम के लिए 40 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। यही कारण था कि पिछले मुकाबले में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। लेकिन आज के मुकाबले में उन्हें बाहर रखा गया है। यही कारण है कि हर कोई टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान है।
इसे भी पढ़ें: ICC Ranking रैंकिंग में अक्षर पटेल का जलवा, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की हासिल, कुलदीप भी चमके
कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को बाहर रखने की जानकारी खुद टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने दी है। कप्तान केएल राहुल ने साफ तौर पर कहा है कि कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अच्छी भूमिका निभाएंगे। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले ही मुकाबले में 8 विकेट लिए हो और 40 उपयोगी रन बनाए हो, उसे कोई कैसे बाहर रख सकता है। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला फैंस को भी पसंद नहीं आ रहा है। कुलदीप यादव को टीम में लेकर अनिल कुंबले आए थे। लेकिन आज अच्छा प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में कुलदीप यादव अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे।
इसे भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, बेटी की शादी के लिए चाहिए जमानत
कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले पर एक फैन ने लिखा कि मजाक चल रहा है क्या? कुलदीप यादव को ड्रॉप कर दिया गया। एक ने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए इसे अब तक का खराब टीम बता दिया और यह भी पूछ लिया कि कुलदीप यादव को कैसे बाहर रखा जा सकता है? कुछ लोग बीसीसीआई पर ही सवाल उठा रहे हैं। यह बोल रहे हैं कि अश्विन या अक्षर में से किसी को ड्रॉप क्यों नहीं किया गया? कुलदीप को क्यों किया गया? हालांकि, क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि ढाका की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। इसलिए कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को खेलने का मौका दिया गया। कुलदीप यादव ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच, 73 एकदिवसीय और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं।
अन्य न्यूज़












