IPL नीलामी में गेल को खरीदना काफी दिलचस्प रहा किंग्स इलेवन पंजाब के लिये

How ''out-of-cash'' KXIP almost lost Chris Gayle at IPL auction
[email protected] । Apr 27 2018 4:34PM

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिये क्रिस गेल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सह मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया कि नीलामी में वे इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी।

नयी दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिये क्रिस गेल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सह मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया कि नीलामी में वे इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी। गेल उम्मीद के विपरीत दो बार बिना बिके ही रहे, लेकिन इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीसरी बार में उनके दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में खरीदा। वाडिया ने बताया कि फ्रेंचाइजी इस जमैका के खिलाड़ी को खरीदकर कितनी भाग्यशाली रही।

वाडिया ने कहा, ‘‘हमारे पास केवल 2.1 करोड़ रूपये बचे थे और अगर हमने नीलामी में पहले ही क्रिस की बोली लगा ली होती और अन्य कोई हमसे बड़ी बोली लगाता तो हमारे पास उन्हें खरीदने के लिये ज्यादा राशि नहीं थी। हम भाग्यशाली रहे कि किसी अन्य टीम ने उनकी बोली नहीं लगायी। हम तीसरी बार भाग्यशाली रहे।'' किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले महज एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था, उन्होंने टीम बनाने के लिये काफी राशि खर्च कर दी थी और गेल उनके अंतिम खिलाड़ी थे। उन्होंने दो करोड़ रूपये में गेल को खरीदा जिससे उनके पास केवल एक लाख रूपये बचे थे। इस तरह उन्होंने पूरे 67.5 करोड़ रूपये खर्च कर दिये थे। दो महीने बाद गेल ने अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए चार पारियों में दो अर्धशतक और 104 रन से एक शतक जड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़