ICC की वार्षिक रैंकिंग में टीम इंडिया को टेस्ट में लगा झटका, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार

सोमवार को जारी आईसीसी वार्षिक रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में दबदबा देखने को मिला है, जबकि टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, भारतीय टीम का वनडे और टी20 में जलवा बरकरार है। 2023 में भारत को फाइनल में हराकर डब्ल्यूटीसी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट की वार्षिक रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है।
आईसीसी ने हर बार की तरह इस साल भी सालाना रैंकिंग जारी की है। सोमवार को जारी इस वार्षिक रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में दबदबा देखने को मिला है, जबकि टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, भारतीय टीम का वनडे और टी20 में जलवा बरकरार है।
वहीं आईसीसी के इस अपडेट में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो सालों के मैचों को 50 प्रतिशत दर दी गई है।
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
2023 में भारत को फाइनल में हराकर डब्ल्यूटीसी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट की वार्षिक रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। हालांकि, कंगारू टीम की लीड 15 से घटकर 13 रह गई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 126 रेटिंग हैं। वहीं दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाली इंग्लैंड टीम की रेटिंग 113 है। इंग्लिश टीम को ये फायदा अपनी पिछली चार सीरीज में से तीन जीतने के कारण हुआ है। वहीं साउथ अफ्रीका और भारत को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। जहां साउथ अफ्रीका 111 रेटिंग के साथ तीसरे पर हैं तो भारत 105 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है।
टॉप 10 में बाकी टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, उसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं। मौजूदा समय में टेस्ट टेबल में केवल 10 टीमें रैंक की गई हैं। आयरलैंड को अगले 12 महीनों में रैंकिंग के लिए योग्य होने के लिए एक और टेस्ट खेलने की दरकार है, जबकि अफगानिस्तान को लिस्ट में जुड़ने के लिए तीन और मैच खेलने होंगे।
वनडे-टी20 में भारत की बादशाहत कायम
वहीं फरवरी- मार्च में खेली चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत की रेटिंग भी अच्छी हो गई है जो 122 से बढ़कर 124 है। दूसरे नंबर पर फेरबदल हुआ है और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर कब्जा जमा लिया है। कंगारू टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके बाद, श्रीलंका चौथे, पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे नंबर पर है। वहीं सातवें नंबर पर अफगानिस्तान है तो आठवें पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 9वें और बांग्लादेश 10वें नंबर पर है।
From Test dominance to ODI and T20I brilliance, the updated ICC Men’s Team Rankings showcase outstanding cricketing feats 🤩 https://t.co/IVTyPOyLyE
— ICC (@ICC) May 5, 2025
अन्य न्यूज़











