साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को मिजोरम और मणिपुर में नए साल के जश्न के कारण बैंक बंद रहेंगे, वहीं देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अगले साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2026 से 4 जनवरी 2026 तक विभिन्न त्योहारों और रविवार के अवकाश के कारण कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जिससे साल के पहले चार दिनों में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा।
साल का आज आखिरी दिन है और आपको कहीं जरुरी काम से आपको बैंक नहीं जाना है, तो एक बार यह आर्टिकल पढ़ लें। वैसे आजकल समय के साथ ही कई चीजें बदलती रहती हैं और पिछले कई वर्षों में तकनीक इतनी तेजी से बदल गई है, कि समय का कुछ पता नहीं चलता है। हर एक क्षेत्र में चीजें बदली हैं, जैसे कि बैंकिंग क्षेत्र ही देख लीजिए। वैसे तो बैकिंग से संबंधित अधिकत्तर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। जैसे कि किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो, किसी से पैसे प्राप्त करने हो, तो एटीएम से पैसे निकालने से लेकर लोन लेने से जैसे कई काम घर बैठे आसानी से हो जाते हैं। लेकिन कुछ कामों के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। आइए आपको बताते हैं आज साल का आखिरी दिन है और अगर आप किसी काम से आज बैंक जाने वाले हैं, तो पहले चेक करे लें कहीं बैंक बंद तो नहीं है।
क्या आज बैंक बंद हैं?
- आज साल का अंतिम दिन है और लोग पुराने साल को विदा कर नए साल का स्वागत कर रहे हैं। अगर आप 31 दिसंबर को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंक की स्थिति जान लेना जरूरी है। नए साल के जश्न के कारण मिजोरम और मणिपुर में आज बैंकों में अवकाश रहेगा। हालांकि, इन राज्यों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।
जानिए आने वाले दिनों में कब-कब बैंक बंद हैं?
- कल से नव वर्ष की शुरुआत हो रही है और ऐसे में अगर कल से बैंकों की छुट्टियां होगी या नहीं, आपको बताते हैं। पहले 1 जनवरी 2026- नव वर्ष दिवस/गान-न्गई के चलते आईजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
- 2 जनवरी 2026 को नए साल का जश्न/मन्नम जयंती के कारण आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 3 जनवरी 2026- हजरत अली का जन्मदिन है इसी वजह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 4 जनवरी 2026- इस दिन रविवार का अवकाश होने के कारण पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी यानी साल के पहले 4 दिन देश की कई जगहों पर ही बैंक बंद रहेगी।
- 10 जनवरी 2026- महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश की सभी बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
- 11 जनवरी 2026 - पूरे देश के बैंक रविवार के अवकाश के कारण बंद रहने वाले हैं।
- 12 जनवरी 2026- स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन होने के कारण इस दिन कोलकाता में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अन्य न्यूज़











