ICC ने इंटरनेशनल वीमेंस क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के खेलने पर लगाया बैन

 ICC bans transgender players
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 22 2023 1:43PM

आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आईसीसी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों का महिला क्रिकेट में खेलने पर बैन लगा दिया है। इस मामले पर आईसीसी ने कहा है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ये फैसला कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आईसीसी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों का महिला क्रिकेट में खेलने पर बैन लगा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसजेंडर खिलाड़ी जो किसी भी प्रकार के पुरुष यौवन से गुजर चुके हैं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

वहीं इस मामले पर आईसीसी ने कहा है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ये फैसला कर रहा है। बोर्ड ने हितधारकों के साथ नौ महीने की बातचीत के बाद इसे आखिरी रूप दिया है और ट्रांसजेंडर के महिला क्रिकेट में खेलने पर बैन लगाया है। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि, इन नियमों में बदलाव एक व्यापक परामर्श प्रक्रिया के परिणामस्वरूप हुआ है और ये साइंस पर आधारित है। एक केल के रूप में समावेशिता हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से अहम है। लेकिन हमारी प्राथमिकता अंतर्राष्ट्रीय महिला खेल की अखंडता और खिलाड़ियों की सुरक्षा की रक्षा करना था। 

हालांकि, एक सूत्र के अनुसार इसके पीछे का कारण क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने को लेकर किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़