ICC ने टी20 में पावरप्ले नियम में किया बदलाव, ओवर्स कटने पर होगा लागू, जानें पूरी जानकारी

team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 27 2025 6:02PM

टी20 में नए पावरप्ले नियमों की घोषणा की है। ये नियम बारिश होने या किसी अन्य कारण से ओवर्स कटने पर लागू होगा। ओवर कटने पर पावरप्ले की अवधि ओवर के बजा गेंद के अनुसार तय होगी। मौजूदा नियमों के अनुसार 20 ओवर की पारी में पहले 6 ओवर पावरप्ले होते हैं।

आईसीसी ने टी20 में नए पावरप्ले नियमों की घोषणा की है। ये नियम बारिश होने या किसी अन्य कारण से ओवर्स कटने पर लागू होगा। ओवर कटने पर पावरप्ले की अवधि ओवर के बजा गेंद के अनुसार तय होगी। मौजूदा नियमों के अनुसार 20 ओवर की पारी में पहले 6 ओवर पावरप्ले होते हैं। मैच छोटा होने पर कुछ मामलों में पावरप्ले ओवर तक राउंड ऑफ करना कई बार बड़ा अंतर पैदा कर देता है। 

जुलाई 2025 में लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार 8 ओवर के मैच में अब 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा। इसका मतलब ये है कि, 14 गेंद तक 30 यार्ड के बाहर 2 फील्डर होंगे। 9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर का पावरप्ले होगा। इससे अनुपात 30 प्रतिशत के करीब रहता है। इसी प्रकार पांच ओवर की पारी में 1.3 ओवर पावरप्ले के होंगे। 

आईसीसी की वेबसाइट पर दी गई तालिका के अनुसार 6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले के होंगे, 7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले के होंगे। 10 ओवर की पारी में तीन ओवर पावरप्ले के होंगे। 11 ओवर की पारी में 3.2 ओवर पावरप्ले के होंगे, जबकि 12 ओवर की पारी में 3.4 ओवर पावरप्ले के होंगे। 

आईसीसी के अनुसार 13 ओवर की पारी के लिए 3.5 ओवर का पावरप्ले होगा, 14 ओवर की पारी के लिए 4.1 ओवर का पावरप्ले होगा, 15 ओवर की पारी के लिए 4.3 ओवर का पावरप्ले होगा और 16 ओवर की पारी के लिए 4.5 ओवर का पावरप्ले होगा। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में भी स्लो ओवर रेट से निपटने के लिए स्टॉप क्लॉक लेकर आ गया है। इसके अलावा गेंद पर थूक लगाने को लेकर नियम में भी बदलाव हुआ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़