ICC World Cup 2023: हसन अली की ख्वाहिश रह जाएगी अधूरी, दिल्ली के स्ट्रीट फूड से जुड़ी है इच्छा

Hasan Ali
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 30 2023 1:45PM

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह शामिल किए गए हसन अली ने कहा कि वो दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं। हालांकि, उनकी ख्वाहिश पूरी ना होने पर उन्होंने निराशा जताई है।

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह शामिल किए गए हसन अली ने कहा कि वो दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं। हालांकि, उनकी ख्वाहिश पूरी ना होने पर उन्होंने निराशा जताई है। 

बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। साथ ही टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच भी खेला। जिसमें उसे 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल, पाक टीम अगले 10 दिनों तक हैदराबाद में ही रहेगी, जहां उसे वर्ल्ड कप के अपने पहले दो मैच खेलने हैं। 

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के पांच शहरों में मैच खेलने हैं। लेकिन दिल्ली में उसका एक भी मैच नहीं है। अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हसन अली का कहना है कि वह अपनी भारतीय मूल की पत्नी से पिछले पांच सालों से दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में सुनते रहे हैं।

 

हसन अली की ख्वाहिश नहीं होगी पूरी 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अली ने कहा कि मैं पाच सालों से शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में बात करती है। मैं सच में दिल्ली जाना चाहता हूं और वहां के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाना चाहता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से ये संभव नहीं हो पाएगा। 

हालांकि, हसन अली के साथ मोहम्मद नवाज को छोड़कर सभी खिलाड़ियों की ये पहले भारत यात्रा है। वहीं हसन अली को नसीम शाह की जगह टीम में जगह मिली है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए 60 वनडे में 91 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 4 बार 5 विकेट हॉल और एक बार मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़