IPL 2024 Final: आईपीएल फाइनल में बारिश बनी बाधा तो किसके सिर सजेगा ताज? जानें पूरा समीकरण और नियम

 KKR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2024 12:57PM

अगर क्वालीफायर-2 के दौरान बारिश का खलल पड़ता है तो अंपायर 5-5 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर ये भी संभव नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर की मदद से नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में मैच रद्द माना जाएगा।

आईपीएल 2024 सीजन अब अपने समापन की तरफ बढ़ चुका है। क्लालीफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि क्लालीफायर-1 हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर-2 में  टकराएंगी। वहीं क्वालीफायर-2 मुकाबला आज यानी 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच जीतने वाली टीम 26 मई को केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी। लेकिन सवाल ये है कि अगर क्वालीफायर या फाइनल में बारिश बाधा बनती है तो नतीजा क्या होगा और किस टीम के सिर खिताब सजेगा?

वास्तव में ये सवाल जरूरी भी है क्योंकि इस लीग में बारिश के कारण कुछ मुकाबले रद्द भी हुए हैं। जहां 13 मई को गुजरात और केकेआर के बीच का मुकाबला बारिश में धुल गया था। तो 16 मई को SRH और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश के कारण रद्द हुआ था। 

लेकिन क्वालीफायर-2 और फाइनल दोनों ही मुकाबले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होंगे। अगर दोनों ही मुकाबलों के दौरान बारिश आती है और मुकाबला रद्द करने की नौबत आती है, तो क्या होगा? 

आईपीएल की प्लेइंग स्थिति के अनुसार, अगर क्वालीफायर-2 के दौरान बारिश का खलल पड़ता है तो अंपायर 5-5 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर ये भी संभव नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर की मदद से नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में मैच रद्द माना जाएगा। 

इस स्थिति में पॉइंट टेबल के हिसाब से विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब है कि ग्रुप स्टेज के बाद फाइनल पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में इस क्वालीफायर-2 में हैदराबाद विजेता रहेगी, क्योंकि वो दूसरे नंबर पर काबिज थी। जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर रही थी। हालांकि, फाइनल के लिए नियम अलग है। 

फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे 

फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है या नहीं ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पिछले साल फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में पहुंचा था। जिस कारण इस बार भी स्थिति के जैसी बनने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में होना है। अगर फाइनल के दिन बारिश के कारण नतीजा नहीं निकलता तो मुकाबला 27 मई को करवाया जा सकता है। 

रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल होता है और नियमित समय में कम से कम 5-5 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो आईपीएल के विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। अगर फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर नहीं हो पाता तो यहां भी पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा। 

चेन्नई का मौसम

वहीं चेन्नई के मौसम की बात करें तो एक्वावेदर के अनुसार, 24 और 26 मई को बारिश की आशंका ना के बराबर है। 24 मई को बारिश की संभावना महज 5 प्रतिशत जबकि 26 मई को 4 प्रतिशत है। फाइनल मुकाबले के दिन यहां का तापमान 37 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बादल छाए रहने का अनुमान भी सिर्फ 100 प्रतिशत ही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़