तुम नहीं तो कौन... राहुल द्रविड़ ने Shubman Gill को इस तरह किया मोटिवेट

shubman gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 26 2024 7:13PM

शुबमन गिल ने एक पोस्ट शेयर की जिसका कैप्शन दिखाता है कि उनके करियर पर हेड कोच राहुल द्रविड़ की कितनी छाप है। गिल को यहां तक पहुंचाने में द्रविड़ की गाइडेंस का बड़ा हाथ रहा है। गिल खुद भी इस बात में मानने से पीछे नहीं हटते हैं।

सोमवार को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट में मात देकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल प्लेइंग 11 में नहीं थे, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में युवाओं पर दांव लगाया गया था। ऐसे में रोहित शर्मा की युवा सेना ने अपना कमाल दिखाते हुए जीत के साथ सीरीज में भी 3-1 से अजेय बढ़त बनाई। इसी कड़ी में शुबमन गिल ने एक पोस्ट शेयर की जिसका कैप्शन दिखाता है कि उनके करियर पर हेड कोच राहुल द्रविड़ की कितनी छाप है। 

गिल जब अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, उस समय राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के हेड कोच थे। गिल को यहां तक पहुंचाने में द्रविड़ की गाइडेंस का  बड़ा हाथ रहा है। गिल खुद भी इस बात में मानने से पीछे नहीं हटते हैं। रांची टेस्ट में जुझारू नॉटआउट 52 रनों की पारी खेलने वाले गिल ने इंस्टाग्राम पर इस मैच की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा, 'अगर तुम नहीं तो कौन? अगर अभी नहीं तो कब? राहुल द्रविड़'

गिल का कैप्शन दिखाता है कि राहुल द्रविड़ की इस बात का उन पर कितना गहरा असर पड़ा है। रांची में दबाव की स्थिति में गिल ने 52 रनों की नॉटआउट पारी खेली। और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बखूबी साथ दिया और भारत को जीत दिलाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़