T20 के SKY लखनऊ में बाउंड्री और छक्के के लिए भी तरसते दिखे, शानदार रहा मुकाबला

suryakumar yadav
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 30 2023 3:19PM

भारतीय टीम ने काफी अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को मात दे दी और तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की है। इस मुकाबले में टी20 के सुपरस्टार खिलाड़ी और 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी संघर्ष करते दिखे। पूरे मुकाबले में उनके बल्ले से कोई छक्का नहीं लगा।

भारतीय टीम को लखनऊ टी20 मुकाबले में काफी जद्दोजहद के बाद जीत का स्वाद चखने को मिला। भारतीय टीम को बिलकुल उम्मीद नहीं रही होगी कि लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में स्टेडियम की पिच इस तरह खिलाड़ियों को रन बनाने के लिए परेशान करेगी। बेहद छोटे और आसान लक्ष्य यानी 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम काफी जूझती हुई नजर आई।

इस मुकाबले में काफी मुश्किल से भारतीय टीम को चौका मारकर सूर्यकुमार यादव ने जीत दिलाई। ये पूरा मुकाबला ऐसा रहा जिसमें जहां सूर्यकुमार यादव बाउंड्री मारने के लिए तरसते दिखे वहीं इस मुकाबले में कोई भी छक्का नहीं जड़ा गया।

सूर्य कुमार यादव ने इस मुकाबले में 31 गेंद खेलते हुए नाबाद 26 रन बनाए। मिस्‍टर 360 डिग्री के तौर पर पहचाने जाने वाले सूर्य कुमार यादव ने इस पारी में सिर्फ एक चौका जड़ा। इस विजयी चौके की बदौलत ही भारतीय टीम को मुकाबले में जीत मिली। इस जीत के बाद सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आए।

बता दें कि काफी कम ही ऐसे मौके आए हैं जब सूर्या ने 31 गेंदों का सामना किया और 100 का स्ट्राइरेट ना छुआ हो। ऐसे ही विरले पलों में ये लखनऊ में खेला गया मुकाबला भी था। सूर्या की ये पारी चौकों और छक्कों से महरूम रही। धीमी बैटिंग करते हुए इस पिच पर सूर्या ने खेलते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और मुकाबला जितवाया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में वापस लौटी है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है

 

वहीं इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सूर्य कुमार यादव का बखुबी साथ दिया। भले ही हार्दिक पांड्या की पारी छोटी रही हो मगर काफी असरदार रही। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने इस मैच में सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 31 रनों की पारी खेली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़