बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली बने 'वॉटर बॉय', वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Virat Kohli becomes water boy
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 15 2023 6:11PM

विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश मैच में मैदान पर ड्रिंक्स टीम के साथियों के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे। इस दौरान वॉटर बॉय बनने पर विराट को हली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन 11 में बड़े बदलाव हुए हैं। इस दौरान विराट कोहली सहित पांच खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर ड्रिंक्स टीम के साथियों के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे। इस दौरान वॉटर बॉय बनने पर विराट को हली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। 

अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 77 शतक जड़ने वाले विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मुकाबले में सिराज के साथ मैदान पर ड्रिंक्स लेकर विराट कोहली भी पहुंचे। इस दौरान उनका मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनके हाथ में पानी की बोतलें नजर आ रही हैं साथ ही वो फनी तरीके से दौड़ भी लगा रहे है। कोहली का ये वीडियो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है। 

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने सुपर-4 चरण के मुकाबले में अपना 47वां वनडे और 77वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने केएल राहुल के साथ कमाल की पार्टनरशिप की थी। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे। विराट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़