IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर आउट! अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Arshdeep Singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 28 2025 4:13PM

टीम इंडिया की पेस अटैक दूसरे टेस्ट मैच में बेहद कमजोर लग रही है। लेकिन उनका वर्कलोड मैनेजमेंट भी जरूरी है। हालांकि, शुक्रवार को टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखा गया कि प्रसिद्ध कृष्णा प्रैक्टिस के लिए नेट में नहीं उतरे और टीम को फील्डिंग कोच व हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप सिंह और आकाशदीप से काफी देर तक बातें करते रहे साथ ही दोनों ने जमकर प्रैक्टिस भी की।

लीड्स टेस्ट गंवाने के बाद अब टीम इंडिया की एजबेस्टन में अग्निपरीक्षा है। दोनों टीमों के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले ये साफ नहीं था कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। 

बुमराह के नहीं होने से टीम इंडिया की पेस अटैक दूसरे टेस्ट मैच में बेहद कमजोर लग रही है। लेकिन उनका वर्कलोड मैनेजमेंट भी जरूरी है। हालांकि, शुक्रवार को टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखा गया कि प्रसिद्ध कृष्णा प्रैक्टिस के लिए नेट में नहीं उतरे और टीम को फील्डिंग कोच व हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप सिंह और आकाशदीप से काफी देर तक बातें करते रहे साथ ही दोनों ने जमकर प्रैक्टिस भी की। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रसिद्ध कृष्णा भी दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। 

अब अगर दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा नहीं होंगे तो उनकी जगह कौन लेगा? जिस तरह की स्थति सामने आई है उससे कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप ले सकते हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आकाशदीप को मौका मिल सकता है। वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को दी जा सकती है और कई पूर्व क्रिकेटर कुलदीप को अंतिम ग्यारह में मौका देने की बात भी कर रहे हैं। 

साई-करुण को मिल सकती है जगह

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शायद टीम इंडिया में 3 बदलाव देखना निश्चित तौर पर मिल सकते हैं। अब बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही करेंगे। तीसरे नंबर पर पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन पर एक बार फिर से भरोसा जताया जा सकता है। वहीं चौथे पर कप्तान शुभमन गिल होंगे जबकि पांचवें पर उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। छठे नंबर पर करुण नायर को फिर से टीम में शामिल किया जा सकेगा क्योंकि 8 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें टीम में लाया गया है तो उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए। 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।

All the updates here:

अन्य न्यूज़