IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को तगड़ा झटका, नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सीरीज से हुए बाहर

Nitish Kumar Reddy
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 21 2025 12:30PM

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक करके कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, पहले अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। वहीं अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

बुधवार, 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक करके कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, पहले अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। वहीं अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट को देखते हुए बीसीसीआई को स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से तो अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रेड्डी के घुटने में चोट लगी है जबकि अर्शदीप सिंह का हाथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद पकड़ते हुए कट गया। अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में जोड़ा गया है। वहीं ऋषभ पंत और आकाशदीप की भी चोट ने शुभमन गिल और गौतम गंभीर की टेंशन को बढ़ाया है। 

वहीं बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश स्वदेश लौट जाएंगे और टीम उनके जल्द ठीक होने का कामना करती है। 

अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़