श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ बाहर, जानें इसकी वजह

Deepak Chahar
प्रतिरूप फोटो

भारतीय टीम 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच लखनऊ में खेलने वाली है, लेकिन इससे पहले स्टार गेंदबाज दीपक चाहर के तौर पर भारतीय टीम को झटका लगा है। दीपक चाहर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और बीच में ही गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर चले गए थे।

नयी दिल्ली। श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का स्टार गेंदबाज बाहर हो गया है। दरअसल, स्टार गेंदबाद चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: भारत से हार के बाद पोलार्ड ने कहा-मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए 

भारतीय टीम 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच लखनऊ में खेलने वाली है, लेकिन इससे पहले स्टार गेंदबाज दीपक चाहर के तौर पर भारतीय टीम को झटका लगा है। दीपक चाहर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और बीच में ही गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर चले गए थे। लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था और वेस्ट इंडीज के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था।

आपको बता दें कि दीपक चाहर की जांघ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से अपना ओवर पूरा किए बगैर वो मैदान के बाहर चले गए थे। ऐसे में उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उनकी सेवाओं के लिए 14 करोड़ रूपए खर्च किए।

कोहली को दिया गया आराम

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज को लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला भी नहीं खेला था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया था कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है ऐसे में विराट कोहली घर के लिए रवाना हो गए हैं। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। 

इसे भी पढ़ें: अपने टी20 पदार्पण पर आवेश खान ने कहा, थोड़ा नर्वस था लेकिन रोहित भाई और राहुल सर ने सहज बनाया 

भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़