अपनी हीट में छठे और आखिरी स्थान पर रही भारतीय चार गुणा 400 मीटर रिले पुरूष टीम

अजमल, पंडी और राजेश का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। हीट वन में अमेरिका और हीट टू में बेल्जियम शीर्ष की टीमें शीर्ष रहीं।
यूजीन| भारत की चार गुणा 400 मीटर रिले पुरूष टीम विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपनी हीट में 3 : 07.29 का समय निकालकर छठे और आखिरी स्थान पर रही। दोनों हीट से शीर्ष तीन तीन टीमें और फिर अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करती हैं।
हीट वन में उतरी भारतीय टीम में मोहम्मद अनस याहया, मोहम्मद अजमल वी, नागनाथन पंडी और राजेश रमेश शामिल थे।
अजमल, पंडी और राजेश का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। हीट वन में अमेरिका और हीट टू में बेल्जियम शीर्ष की टीमें शीर्ष रहीं।
अन्य न्यूज़












