IND VS ENG Warm-Up match: वॉर्म-अप मैच में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत, गेंदबाजों की होगी परख

IND vs ENG warm up match
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 30 2023 11:14AM

आज गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होगी।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले आज गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होगी। वहीं दोनों ही टीमें अभ्यास मैच में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियो को खेलने का मौका दे सकती हैं। 

वहीं इंग्लैंड टीम की सबसे मजबूत बल्लेबाजी है। हाल के दिनों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय टीम ने पहले एशिया कप जीता और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराया है। जबकि इंग्लैंड टीम पिछले साल की वर्ल्ड कप विजेता टीम है।   

फिलहाल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम करने वाले खिलाड़ियों को इस मैच में मौका दे सकते हैं। भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। जबकि शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या एक बार फिर मैदान पर नजर आ सकते हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार है- 

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

All the updates here:

अन्य न्यूज़