IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, टीम इंडिया के नाम 8-0 का रिकॉर्ड

India beat Pakistan by seven wickets
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 14 2023 1:25PM

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत हासिल की। वहीं प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर पहुंच गया है।

भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी। जबकि जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की की बदौलत 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8-0 बार धूल चटाई है। 

हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो मैच मिस करने वाले शुबमन गिल ने आज अपना वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच खेला। लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना सके और महज 16 रन में ही आउट हो गए। लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी जारी रही। रोहित 63 गेंद में 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाई। इस दौरान श्रेयस अय्यर  53 रन और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

बता दें कि, बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम संभल नहीं पाई और एक-एक करके अपने विकेट गंवाती चली गई। कुलदीप ने 33वें ओवर में दो विकेट झटके, और फिर बुमराह ने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। 

वहीं पाकिस्तान की तरफ से इमामल उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अब्दुल्लाह 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसे सिराज ने तोड़ते हुए बाबर आजम को 50 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद सऊद शकील महज 6 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बने। इसके बाद इफ्तिखार अहमद को भी कुलदीप ने पवेलियन लौटा दिया। फिर जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में पहले मोहम्मद रिजवान और फिर शादाब खान को आउट किया। वहीं हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। आखिर में रविंद्र जडेजा ने पहले हसन अली और फिर हारिस रऊफ को अपना दूसरा विकेट झटका।


All the updates here:

Oct 14, 2023

20:11

भारत ने एक बार फिर छीना पाकिस्तान से मौका, 7 विकेट से रौंदा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत अपने नाम की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान से मौका छीन लिया है। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हार दिखाई है। 

Oct 14, 2023

19:54

अर्धशतक के करीब पहुंचे श्रेयस अय्यर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है। वहीं श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच चुकी है। उनका साथ क्रीज पर केएल राहुल दे रहे हैं। IND- 171/3

Oct 14, 2023

19:32

रोहित शर्मा बेहतरीन पारी खेलकर हुए आउट

पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत को जीत की दहलीज पर ला दिया है। बता दें कि, उन्होंने 63 गेंदों में 86रन बनाए। 

Oct 14, 2023

19:19

जीत के करीब पहुंचा भारत, स्कोर- 129/2

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है। वहीं भारतीय टीम को जी के लिए 31 ओवर में 63 रन की जरूरत है। वहीं क्रीज पर रोहित-अय्यर की जोड़ी मौजूद है। 

Oct 14, 2023

19:00

भारत का स्कोर 100 के पार

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर अपना स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। वहीं क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर डटे हुए हैं। 

Oct 14, 2023

18:57

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पूरा किया अपना अर्धशतक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 

Oct 14, 2023

18:42

IND vs PAK: भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका लगा है। विराट कोहली 16 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हो गए। वहीं उनका कैच मोहम्मद नवाज ने लपका। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 56 रन की पार्टनरशिप पूरी की। 

Oct 14, 2023

18:26

भारत का स्कोर 50 के पार

नरेंद्र मोदी स्टेडिय में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भारतीय टीम अपनी पारी खेल रही है। वहीं भारत के लिए विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए हैं। फिलहाल स्कोर- 54/1

Oct 14, 2023

18:08

IND vs PAK: भारत को पहला झटका, 16 रन बनाकर गिल आउट

भारत को पहला झटका लगा है। शुबमन गिल शाहीन शाह की गेंद पर आउट हो गए। शाहीन ने गिल का कैच शादाब खान को थमाया। इस दौरान गिल ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। ये गिल का वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच था। 

Oct 14, 2023

17:55

IND vs PAK: भारत की पारी शुरू, सामने है 192 रन का टारगेट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन ही बनाए। वहीं अब भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। वहीं भारत के लिए बतौर ओपनर जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुबमन गिल बल्लेबाजी करने आएं हैं। वहीं नई गेंद से शाहीन अफरीदी कर रहे हैं गेंदबाजी। 

Oct 14, 2023

17:32

IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जा रहा है। वहीं  पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत हुई लेकिन वो इसे देर तक कायम नहीं रख पाई। इस दौरान पाक टीम 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 191 रन ही बना सकी है।

Oct 14, 2023

17:13

हसन अली 12 रन बनाकर आउट, भारत को 9वीं सफलता

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की बेहतरीन शुरुआत तो हुई लेकिन वो उसे ज्यादा समय तक कायम रखने में नाकामयाब रहे। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने भारत को 9वीं सफलता दिलाकर हसन अली को आउट कर दिया है। 

Oct 14, 2023

17:11

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद नवाज हुए आउट

हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज (14) को आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया है। नवाज का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। इसके साथ ही भारत को बड़ी सफलता मिली है। 

Oct 14, 2023

16:51

बुमराह के सामने पस्त पाकिस्तानी बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने पहले रिजवान और अब शादाब खान को आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया है। इस दौरान शादाब ने महज 2 रन ही बनाए। 

Oct 14, 2023

16:45

जसप्रीत बुमराह को मिला पहला विकेट, रिजवान को किया आउट

भारतीय टीम की बेहतरीन वापसी... जसप्रीत बुमराह को आखिरकार पहला विकेट मिल ही गया। बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंन मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है इसके साथ ही पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गई है। इस दौरान रिजवान ने 49 रन बनाए। 

Oct 14, 2023

16:43

पाकिस्तान को पांचवां झटका, कुलदीप को लगातार दूसरी सफलता

इफ्तिखार अहमद आए और महज 4 रन पर कुलदीप यादव के शिकार बन गए। कुलदीप ने उन्हें गुगली गेंद डाली लेकिन वो इसे जब तक समझ पाते वो बोल्ड हो गए। 

Oct 14, 2023

16:38

पाकिस्तान को चौथा झटका, सऊद भी लौटे पवेलियन

सऊद शकील को कुलदीप यादव ने किया एलबीडब्ल्यू। इसके साथ ही पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा। वहीं इस दौरान सऊद ने महज 6 रन बनाए।

Oct 14, 2023

16:18

भारत को बड़ी सफलता, बाबर आजम को सिराज ने भेजा पवेलियन

मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। इसके साथ ही बाबर आजम अर्धशतक बना कर आउट हो गए हैं। इसके साथ ही सिराज ने 82 रनों की साझेदारी का अंत किया है। 

Oct 14, 2023

16:16

IND vs PAK: बाबर आजम ने ठोका अर्धशतक, भारत को विकेट की तलाश

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ मुकाबले में अपना अर्धशतक जड़ा है। वहीं वो मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी पूरी कर रहे हैं। 

Oct 14, 2023

15:36

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया है। वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

Oct 14, 2023

15:08

IND VS PAK: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

इमाम-उल-हक को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। इसी के साथ पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। वहीं इमाम का कैच केएल राहुल ने पलका। 

Oct 14, 2023

14:42

IND vs PAK: पाकिस्तान को पहला झटका, शफीक लौटे पवेलियन

पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। अब्दुल्ला शफीक महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं सिराज ने भारत को ये सफलता दिलाई है। 

Oct 14, 2023

14:40

IND vs PAK: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत, भारत को विकेट की तलाश

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत हुई है। वहीं क्रीज पर अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक पारी को अच्छी गति दे रहे हैं। वहीं भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।

Oct 14, 2023

14:01

IND vs PAK: मुकाबला शुरू, पाकिस्तान टीम कर रही बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। वहीं बतौर ओपनर जोड़ी अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक बल्लेबाजी करने आए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं।

Oct 14, 2023

13:45

IND vs PAK: दोनों कप्तानों ने क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा, ' हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, शानदार माहौल। निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला, ओस एक बड़ा कारक हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करते रहना चाहते हैं, हम वहां आना चाहते हैं और हर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में टीम में माहौल को आरामदायक बनाए रखना सबसे अहम बात है। ईशान की जगह गिल की वापसी हुई है, इशान का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, उसके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं। उसने तब कदम बढ़ाया जब हमें उसकी जरूरत थी। गिल पिछले एक साल से हमारे लिए विशेष खिलाड़ी रहे हैं, खासकर इस मैदान पर और हम उन्हें वापस चाहते थे।'
 
बाबर आजम ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमने दो अच्छी जीत हासिल की हैं, गति और आत्मविश्वास ऊंचा है। खचाखच भरा स्टेडियम, हम इसका आनंद लेंगे।' हम मैदान में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, हमारे पास कुछ अच्छे अभ्यास सत्र थे। हमारे लिए वही टीम।' 

Oct 14, 2023

13:41

IND vs PAK: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
 
पाकिस्तान-  अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
 

Oct 14, 2023

13:35

IND VS PAK: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। वहीं भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि शुबमन गिल की वापसी हुई है। 

अन्य न्यूज़