इस पड़ोसी देश के साथ होने वाली है भारत की सीरीज, अहम टूर्नामेंट में होंगे कुल छह मैच

indian team in ireland
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 29 2023 5:13PM

इस दौरे पर जाने से पहले एक और सीरीज का ऐलान हुआ है। अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी, जो अगले वर्ष जुलाई में खेली जाएगी। इस सीरीज को खेलने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा 29 नवंबर को कर दी गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खेल रही है। इस घरेलू सीरीज में तीन मैचों के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहेगी।

इस दौरे पर जाने से पहले एक और सीरीज का ऐलान हुआ है। अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी, जो अगले वर्ष जुलाई में खेली जाएगी। इस सीरीज को खेलने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा 29 नवंबर को कर दी गई है।

इस सीरीज को लेकर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है, जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। दोनों फॉर्मेट में तीन-तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के ऐलान के साथ ही श्रीलंका बोर्ड ने टीम के लिए 2024 का इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर जारी किया है। इस दौरान श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के साथ जनवरी 2024 में पहली घरेलू सीरीज खेलेगी।

वहीं भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज जुलाई में खेली जाएगी। तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जानी है। गौरतलब है कि खराब दौर से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट और उसके मेजबान प्रसारक के लिये भारत का दौरा करना बेहद अच्छी खबर है। सरकार के दखल के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया है और अंडर 19 विश्व कप भी अब श्रीलंका की बजाय दक्षिण अफ्रीका में होगा। 

राष्ट्रीय टीमों (महिला और पुरूष) को हालांकि द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलने श्रीलंका आने की अनुमति है। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंकाई पुरूष टीम को 2024 में 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिनमें दस टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 शामिल है। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा है। इसके अलावा नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़