ऐसे ही हालातों में एडिलेड में फंसी थी भारतीय टीम, खिलाड़ियों को फिर दिखाना होगा Rahul Dravid वाला जादू

WTC
Twitter @ICC

इस मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम की पूरी जिम्मेदारी केएस भरत और अजिंक्य रहाणे पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के आगे वर्तमान में भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) पारी को संभालने में जुटे हुए है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंची हुई है। सात जून से लंदन के ओवल मैदान में खेले जा रहे इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबले में कंगारूओं की टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पहली पारी में ही लड़खड़ा गई। महज 151 रन पर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीमके पास 318 रनों की लीड है। वहीं क्रिज पर भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) है जिनके ऊपर टीम को जीताने की जिम्मेजारी बनी हुई है।

एडिलेड वाले जादू की उम्मीद

भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है। इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम को लौटना है तो उन्हें 20 वर्षों पुराना करिश्मा फिर से दोहराना होगा। इस बार ये करिश्मा अजिंक्य रहाणे और केएस भरत की जोड़ी को दोहराना होगा। दरअसल आज से 20 वर्षों पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ऐसा कारनामा किया था जो इतिहास में दर्ज हुआ था।

ये बात है वर्ष 2003 की जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 से 16 दिसंबर के दौरान एडिलेट में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो भारतीय टीम के लिए बनाना काफी मुश्किल लग रहा था। मगर इस मुकाबले में पैदा हुए विशाल स्कोर के संकट से उबारने के लिए भारतीय टीम के लिए राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण ने कमाल किया था।

इस दौरान राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने धुआंधार पारी खेली थी। राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और उन्होंने 233 रनों की पारी खेली थी। वहीं लक्ष्मण भी 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 148 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। 

दोनों के द्वारा खेली गई इस जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय टीम 533 रन बनाने में सफल हुई थी और 23 रनों से पीछे रह गई थी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाते हुए गेंदबाजी के दम पर 200 से भी कम के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोका था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 233 रन बनाए और चार विकेट से मुकाबला जीता था।

अब ऐसी ही स्थिति आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारतीय टीम को मजबूत जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों को पारी को संभालते हुए जोरदार खेल दिखाना होगा तभी पूरा खेल पलटा जा सकता है। 

रहाणे और भरत पर जिम्मेदारी

इस मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम की पूरी जिम्मेदारी केएस भरत और अजिंक्य रहाणे पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के आगे वर्तमान में भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) पारी को संभालने में जुटे हुए है। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में गुरुवार को यहां दबदबा बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे सात विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर चार विकेट चटकाए। शारदुल ठाकुर (83 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (122 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 जबकि स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली। स्मिथ ने 31वां टेस्ट शतक जड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़