कप्तान बदलते ही दिल्ली की तकदीर बदली, KKR को धो डाला

IPL 2018 Delhi Daredevils won the match against Kolkata Knight Riders
[email protected] । Apr 28 2018 10:43AM

नये कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 93 रन की आक्रामक पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद 55 रन से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बचाये रखा है

नयी दिल्ली। नये कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 93 रन की आक्रामक पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद 55 रन से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बचाये रखा है।खराब फार्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभ्रालने वाले अय्यर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए सिर्फ 40 गेंद में 93 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और दस गगनभेदी छक्के शामिल थे।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 219 रन बनाये जो आईपीएल के मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है। दिल्ली का भी यह आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है जबकि 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसने चार विकेट पर 231 रन बनाये थे।जवाब में केकेआर नौ विकेट पर 164 रन ही बना सकी। उसके शुरूआती चार विकेट छठे ओवर में 46 के स्कोर पर गिर चुके थे लेकिन आंद्रे रसेल और शुभमान गिल ने छठे विकेट के लिये 64 रन जोड़कर उम्मीदें बरकरार रखी थी।

जमैका के खतरनाक बल्लेबाज रसेल ने 30 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 44 रन बनाये जबकि गिल 29 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। रसेल 18वें ओवर में अवेश खान की गेंद पर बोल्ड हुए। दिल्ली के लिये अमित मिश्रा, अवेश खान, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेंट बोल्ट ने दो दो विकेट लिये।इससे पहले सोलहवें ओवर में गिल के रन आउट होने के बाद मिश्रा ने शिवम मावी को बोल्ड करके केकेआर की वापसी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने शुरूआती स्पैल में सुनील नारायण (26) और राबिन उथप्पा (1) को आउट करके केकेआर को अच्छी शुरूआत से रोका जबकि लेग स्पिनर मिश्रा ने दिनेश कार्तिक (18) को पवेलियन भेजा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़