चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वापसी करना चाहेगी हैदराबाद सनराइजर्स

IPL 2018, Hyderabad seek to bounce back in clash against Chennai
[email protected] । Apr 21 2018 4:11PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के अभियान को रोका था। मोहाली में खेले गये इस मैच में गेल ने 64 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी। इस हार से पहले टीम ने आपने शुरूआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक है और यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल जीत दर्ज करने वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी।

केन विलियमसन के नेतृत्व में टीम को गेल द्वारा की गयी गेंदबाजों की धुनाई को भूलना होगा और सुपरकिंग्स के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो कावेरी जल विवाद के कारण अपने घरेलू मैच पुणे में खेल रही है लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा। आईपीएल में दो साल के बाद वापसी कर रही सुपरकिंग्स ने भी आईपीएल में अपने अभियान की शुरूआत शानदार तरीके से की। उन्होंने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब से हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच में उन्होंने हरफनमौला शेन वाटसन की शतकीय पारी (57 गेंद में 106 रन) के दम पर राजस्थान रायल्स को 64 रन से करारी शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्ले और गेंद से लय में है जोकि टीम के लिए शीर्ष श्रेणी के हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे अधिक विकेट भी चटकाए हैं लेकिन कल उन्हें आईपीएल की सबसे संतुलित टीमों में से एक की चुनौती से पार पाना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के फ्रंट लाइन के सभी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, बिल्ली स्टानलेक और शाकिबुल हसन फार्म में है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान हालांकि संघर्ष कर रहे है जिन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए है। पिछले मैच में गेल ने उनकी गेंद को कई बार सीमा रेखा से बाहर भेजा। इस मैच में उन्होंने 55 रन लुटा कर सिर्फ एक विकेट लिया।

टूर्नामेंट में कौल के छह विकेट है, तो वहीं भुवनेश्वर, स्टानलेक और शाकिब ने पांच-पांच शिकार किये हैं। सुपरकिंग्स के लिए छह विकेट लेने वाले वाटसन सबसे सफल गेंदबाज है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना करें तो गेंदबाजी में सनराइजर्स ज्यादा बेहतर है, उन्हें इस आईपीएल की सबसे संतुलित गेंदबाजी इकाई माना जा रहा। बल्लेबाजी की मामले में सुपरकिंग्स की टीम में ज्यादा गहराई है। उनके पास सातवें नंबर तक ऐसे बल्लेबाज है जो बड़े शॉट खेल सकते है। वाटसन के अलावा अंबाती रायडु, धोनी, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। विलियमसन और शिखर धवन सनराइजर्स के मुख्य बल्लेबाज है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़