IPL 2023 के फाइनल मुकाबले पर आज भी मंडरा रहा बारिश का साया, CSKvsGT में से Super Over के जरिए चुना जाएगा विजेता!!!

ipl final rain
Twitter @IPL
रितिका कमठान । May 29 2023 1:13PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पूरे सीजन में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि बारिश की भेंट मुकाबला चढ़ा हो। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना था मगर अहमदाबाद में हो रही जोरदार बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार तय तारीख पर टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला नहीं हो सका है। अब फाइनल मुकाबला रिजर्व्ड डे पर 29 मई को खेला जाएगा। 28 मई को अहमदाबाद में तेज बारिश होने के कारण फाइनल मुकाबले के लिए टॉस तक नहीं हुआ। वहीं संभावना है कि 29 मई को भी फाइनल मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। वहीं अगर 29 मई को भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाता है तो विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में बारिश के साये के कारण सुपर ओवर के जरिए विजेता का चुनाव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो बीते दो वर्षों के अंतराल में ये पहला मौका होगा जब पहली बार सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला निकाला जाएगा। अंतिम बार 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला था जिसमें दिल्ली को जीत मिली थी।

इस स्थिति में होगा सुपर ओवर
बता दें कि ऐहतियात के तौर पर फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व्ड डे रखा गया था। आईपीएल के इतिहास में अब तक फाइनल मुकाबला कभी रिजर्व्ड डे तक के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया है। आईपीएल के 16वें सीजन में ऐसा मौका पहली बार आया है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आती है तो न्यूनतम 5 ओवर का खेल कराने की कोशिश की जाएगी। अगर बारिश के कारण 5-5 ओवर का खेल भी टीमें नहीं खेल सकेंगी तो चेन्नई और गुजरात के बीच सुपर ओवर खेला जाएगा और इसके आधार पर ही नतीजा निकाला जाएगा।

सुपर ओवर नहीं होने पर ऐसे चुना जाएगा विजेता
अगर बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो भी विजेता की घोषणा आज ही हो जाएगी। ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को काफी हताशा का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कोई गेंद ना फेंके जाने की स्थिति में गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल आईपीएल प्लेइंग कंडीशंस 16.11.2 के मुताबिक ग्रुप स्टेज में जो टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, मैच रद्द होने पर उसे ही फाइनल मुकाबले का विजेता घोषित किया जाता है। ऐसे में ये पक्का है कि अगर मैच नहीं हुआ तो लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़