IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, कगिसो रबाडा चोटिल होने के कारण लौटे अपने देश

Kagiso Rabada
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 15 2024 3:57PM

दरअसल, पंजाब किंग्स के तेज गेदंबाज कगिसो रबाडा बाकी बचे दो मैच में नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका पेसर को बाएं पैर में इंफेक्शन हो गया है जिस कारण उन्हें इलाज के लिए साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा। 28 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर एक विशेषज्ञ से परामर्श और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम उन रक कड़ी निदरानी रखी रही है।

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा। टीम पॉइंट्स टेबल में 8 नंबर के साथ आखिरी स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं, इस बीच टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल, पंजाब किंग्स के तेज गेदंबाज कगिसो रबाडा बाकी बचे दो मैच में नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका पेसर को बाएं पैर में इंफेक्शन हो गया है जिस कारण उन्हें इलाज के लिए साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने X पर रबाडा की चोट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा कि, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पैर में संक्रमण के कारण आईपीएल से स्वदेश लौट आए हैं। 28 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर एक विशेषज्ञ से परामर्श और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम उन रक कड़ी निदरानी रखी रही है। हालांकि, इससे रबाडा की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी प्रभावित नहीं होंगी। वो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। 

रबाडा ने पंजाब किंग्स के लिए 11 मैच खेले और 8.85 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए, लेकिन वह अपने आखिरी दो मैचों में नजर नहीं आएंगे। पंजाब किंग्स के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से देश लौटने की अनुमति दे दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़