IPL 2024: राजस्थान रॉयल्य के हेड कोच संगकारा का बयान, कहा- 'रियान पराग चौथे नंबर पर अहम भूमिका निभा सकता हैं'

kumar Sangakkara
प्रतिरूप फोटो
Social Media

कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बढ़ा दी है, जिन्हें वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है। राजस्थान ने 22 वर्षीय पराग पर काफी भरोसा दिखाया है जो 2019 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बढ़ा दी है, जिन्हें वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है। राजस्थान ने 22 वर्षीय पराग पर काफी भरोसा दिखाया है जो 2019 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे।

वह पहले फिनिशर की भूमिका निभाते थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई तथा 29 गेंद पर 43 रन बनाए। संगकारा ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ वर्षों से उसका प्रदर्शन देखा है। हमें लगा कि वह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उसने जो कड़ी मेहनत की और इस सत्र में अभी तक जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया है उसने भी यह फैसला करने में भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा,‘‘उसने बहुत अच्छी शुरुआत की है और उसे खेल को समझते रहना होगा तथा नंबर चार पर वह क्या कर सकता है इसके लिए उसे खुद पर भरोसा रखना होगा। वह तेज गेंदबाजी और स्पिन के सामने अच्छी बल्लेबाजी करता है और यह नंबर उसके लिए आदर्श है।’’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वह पहले से काफी परिपक्व हो गया है। वह अभी युवा है और उसे यह नहीं भूलना चाहिए। इसके अलावा उसने देखा है कि जायसवाल और जुरेल ने कितनी लंबी छलांग लगाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़