राजस्थान रॉयल्स की हार के साथ ही शिमरोन हेटमायर ने दिखाया गुस्सा, जेब पर पड़ा बड़ा असर

Shimron Hetmyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 25 2024 2:01PM

राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस मैच में रॉयल्स के बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने चार रन नबाए और आउट हो गए। लेकिन इस दौरान वो काफी गुस्से में थे और उन्होंने मैदान से बाहर जाते हुए अपना गुस्सा स्टम्प पर निकाला। जिसके बाद उन पर भारी जुर्माना लगा।

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस मैच में रॉयल्स के बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने चार रन नबाए और आउट हो गए। लेकिन इस दौरान वो काफी गुस्से में थे और उन्होंने मैदान से बाहर जाते हुए अपना गुस्सा स्टम्प पर निकाला। जिसके बाद उन पर भारी जुर्माना लगा। 

हेटमायर पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया। हेटमायर को अभिषेक शर्मा ने 14वें ओवर में बोल्ड कर दिया। विकेट खोने के बाद हेटमायर काफी निराश थे और उन्होंने गुस्से में स्टंप पर लात मारने की कोशिश की थी। 

आईपीएल ने एक बयान में कहा कि, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान आईपीएल की आचार संहित के उल्लंघन के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया कि हेटमायर ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध किया है। उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़