RR vs RCB Eliminator: बिना मैच खेले बाहर हो सकती है RCB, जानें क्या है IPL का नियम

royal challengers bengaluru
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 22 2024 2:39PM

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए किसी भी तरह का कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। इस कारण से आज का मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है तो राजस्थान रॉयल्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। अगर बारिश हुई तो कम से कम पांच ओवर का मुकाबला या सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकाला जा सकता है।

इस सीजन पिछले 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 

इस मैच को जीतने वाली टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। हालांकि, इस मैच से पहले आरसीबी फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, आईपीएल के एक नियम की वजह से आरसीबी की टीम बिना किसी मैच खेले भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। 

 

रिजर्व डे नहीं 

दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए किसी भी तरह का कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। इस कारण से आज का मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है तो राजस्थान रॉयल्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। अगर बारिश हुई तो कम से कम पांच ओवर का मुकाबला या सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकाला जा सकता है। 

 

गौरतलब है कि अगर बारिश की वजह से सुपर ओवर भी न हो सका तो फिर प्वॉइंट्स टेबल के आधार पर राजस्थान को विजेता घोषिता किया जा सकता है। 

बता दें कि, पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर है। वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर है, वहीं अहमदाबाद के मौसम के मौसम की तो बता दें कि 22 मई को मौसम 45 डिग्री की संभावनाएं हैं। मैच के दौरान बारिश के आने का कोई चांस नहीं। अगर एक प्रतिशत ये मैच बारिश की वह से प्रभावित रहा तो इस मैच को पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़