IPL Schedule: 8 अप्रैल से खेले जाएंगे आगे के मैच, नॉकआउट मैच अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे

IPL 2024 Schedule
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2024 5:36PM

पहला क्वॉलीफायर जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने का ये और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर मैच गंवाने वाली टीम आईपीएल से बाहर होगी, जीतने वाली टीम, दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। दूसरा क्वॉलिफायर मैच 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का शेड्यूल इस बार दो चरणों में जारी किया जा रहा है। पहले चरण की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इसके तहत 7 अफ्रैल तक इन मैचों का शेड्यूल आया और अब बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल आज जारी किया जाना है। लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 शेड्यूल दो चरणों में जारी किया जा रहा है। क्रिकबज की खबर के अनुसार आईपीएल 2024 के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। 21 मैचों का शेड्यूल जा चुका है जबकि 74 मैचों का शेड्यूल अभी आना बाकी है। प्लेऑफ मैच चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वॉलिफायर और फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। 

क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई दूसरे चरण का शेड्यूल जो आज जारी करेगा। उसके हिसाब से बीच में कोई ब्रेक नहीं होगा और 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा और डे-नाइट ही होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके थे कि आईपीएल के मैच भारत में ही खेले जाएंगे।

आईपीएल 2024 के कुछ मैच धर्मशाला में भी खेले जा सकते हैं। 21 मई को पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। जो नंबर-1 और नंबर-2 टीम के बीच होगा। ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मैच होगा, जिसमें नंबर 3 और नंबर-4 की टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये मैच बी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। पहला क्वॉलीफायर जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने का ये और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर मैच गंवाने वाली टीम आईपीएल से बाहर होगी, जीतने वाली टीम, दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। दूसरा क्वॉलिफायर मैच 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद 26 मई को चेन्नई में ही फाइनल मैच खेला जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़