PBKS vs MI Qualifier 2: बारिश से धुला पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 मुकाबला तो फाइनल में कौन पहुंचेगा?

PBKS vs MI Qualifier 2
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 31 2025 5:40PM

IPL 2025 का दूसरा क्वालीफायर रविवार, 1 जून को खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश से धुल गए थे।

आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर रविवार, 1 जून को खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश से धुल गए थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर क्वालीफायर 2 भी बारिश में धुल गया तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और कौन सी टीम बाहर हो जाएगी?

 आईपीएल 2025 में क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया है। ऐसे में अगर पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के क्वालीफायर 2 में 1 जून बारिश बाधा डालती है तो इसे अगले दिन 2 जून को रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। वहीं अगर रिजर्व डे भी बारिश से धुलता है तो उस स्थिति में कौन सी टीम बाहर होगी और कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? 

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 का रिजर्व डे भी बारिश से धुलता है तो फिर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर ज्यादा अंकों वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और कम अंक वाली टीम बाहर हो जाएगी। ऐसे में पंजाब किंग्स जो की 19 के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जहां उसे खिताबी मुकाबले में आरसीबी से भिड़ना होगा। वहीं मुंबई इंडियंस के 16 अंक है और बारिश से मैच धुलने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।  

 मौसम का मिजाज

 कई शहरों में 1 और 2 जून को रुक-रुक कर बारिश होगी। एक्यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में 1 जून को बारिश की संभावना महज 2 प्रतिशत है। हालांकि, इस दिन करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं 2 जून को 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़