GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

GT vs SRH के मैच में एक विवादित घटना घटी। दरअसल, शुभमन गिल को रन आउट दिया, थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने पर गिल चौथे अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद आशीष नेहरा को बीच बचाव करना पड़ा।
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में एक विवादित घटना घटी। दरअसल, शुभमन गिल को रन आउट दिया, थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने पर गिल चौथे अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद आशीष नेहरा को बीच बचाव करना पड़ा।
बता दें कि, घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे। जो बटलर ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ शॉट खेला। गिल और बटलर ने रन लेते के लिए अपना एंड चेंज किया। स्ट्राइकर एंड की तरफ हर्षल पटेल ने थ्रो किया और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि, इसी दौरान हेनरिक क्लासेन के दस्ताने भी विकेट के पासआए और समस्या खड़ी हो गई।
मामला टीवी अंपायर के पास पहुंचा। टीवी अंपायर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी करीबी मामला था। गेंद और दस्ताने दोनों ही एक ही समय पर स्टंप्स के करीब थे। हालांकि, टीवी अंपायर इस निर्णय पर पहुंचे कि गेंद पहले लगी स्टंप्स पर और गिल को आउट करार दिया गया। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आउट हुए।
मैदान से बाहर जाने के बाद गिल कभी नाराज दिखे और बाउंड्री के पास खड़े चौथे अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद गुजरात फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ से आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी गिल केपास पहुंचे। दोनों मिलकर गिल को समझाया और मामला शांत करवाया।
What's your take? 👇✍🏻#ShubmanGill seen having a word with the umpire after being given out by the third umpire on a tight call! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on SS-1, SS- 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TPiALXJu8O
अन्य न्यूज़












