IPL 2025 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SRH vs DC
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 5 2025 7:39PM

IPL 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जहां डीसी की प्लेइंग इलेवन में एन नटराजन की वापसी हुई है।

आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जहां डीसी की प्लेइंग इलेवन में एन नटराजन की वापसी हुई है। 

अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत की लेकिन पिछले चार मैचों में टीम को तीन में हार झेलनी पड़ी। जिस कारण उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उसे बाकी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। जबकि हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। टीम ने सात मुकाबले गंवा दिए हैं और अगर वह ये मुकाबला भी गंवा देती हो तो उसके लिए प्लेऑफ के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11- अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

All the updates here:

अन्य न्यूज़