DC के खिलाफ मैच धुलने से नाराज है सनराइजर्स हैदराबाद, BCCI से करेगा HCA की शिकायत

Kavya maran
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 6 2025 10:15PM

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच धुलने के बाद हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सवालों के घेरे में है। आईपीएल प्लेऑफ से पहले वेन्यू की तैयारी को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। 20 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर का आयोजन यहीं होना है।

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच धुलने के बाद हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सवालों के घेरे में है। आईपीएल प्लेऑफ से पहले वेन्यू की तैयारी को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। 20 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर का आयोजन यहीं होना है। 

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का दावा है कि 90 प्रतिशत मैदान ढका हुआ था, लेकिन फिर भी मैच नहीं हो सका। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एचसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, हम इस मुद्दे पर विचार करेंगे। ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य का मानना है मूसलाधार बारिश और स्पष्ट मौसम पूर्वानुमान की कमी को देखते हुए वे कुछ खास नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि, हमने मैदान के 90 प्रतिशत हिस्से को कवर किया था. मैच धुलने से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद एचसीए से सनराइजर्स हैदराबाद खफा है। वह बीसीसीआई से एचसीए की शिकायत करने वाला है। 

क्रिकबज से SRH के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि, ये दुखद है। हम बीसीसीआई को पत्र लिखने जा रहे हैं। वे इस दावे पर भी सवाल उठा सकते हैं कि 90 प्रतिशत मैदान को कवर कर लिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन और एचसीए के बीच पहले ही कुछ विवाद हो चुके हैं। एसोसिएशन को प्रति मैच 1 करोड़ रुपये का भुगतान करने वाली फ्रेंचाइजी का मानना है कि वह सोमवार को मैच जीतने के लिए मजबूत स्थिति में थी। 

वहीं एचसीए सचिव पी देवराज ने माना कि मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण एसोसिएशन कुछ नहीं कर पाया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को सुलझने की कोशिश करेंगे। उन्होंने क्रिकबज से कहा कि, हमने पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया है। मैं सहमत हूं कि कवर अपर्याप्त थे और हम इस मुद्दे को तुरंत सुलझाएंगे। हम प्लेऑफ से पहले इस समस्या को सुलझाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़