IND vs SL: क्या खत्म हो गया शिखर धवन का करियर! श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर रहने के क्या है मायने

shikhar dhawan
ANI
अंकित सिंह । Dec 28 2022 12:14PM

शिखर धवन को पहले ही टेस्ट और टी20 में नहीं चूना जा रहा था। हालांकि, एकदिवसीय मुकाबलों में उन्हें टीम में रखा जा रहा था। 2023 के विश्वकप को देखते हुए उन्हें लगातार एकदिवसीय टीम में रखा गया था। लेकिन हाल में ही बंग्लादेश में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा।

भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। T20 में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। T20 में हार्दिक पांड्या टीम के युवा बिग्रेड की कमान करेंगे। वहीं, अनुभवी रोहित शर्मा एकदिवसीय में टीम इंडिया को लीड करेंगे। कुछ समय पहले तक एकदिवसीय में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम इसमें शामिल नहीं है। शिखर धवन के अलावा ऋषभ पंत को भी T20 और एकदिवसीय में टीम इंडिया में नहीं रखा गया है। इसके बाद से दोनों को लेकर चर्चा का दौर लगातार जारी है। शिखर धवन पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि कुछ समय पहले तक वह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Cricket Update: Warner की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 300 रन के करीब बढत

शिखर धवन को पहले ही टेस्ट और टी20 में नहीं चूना जा रहा था। हालांकि, एकदिवसीय मुकाबलों में उन्हें टीम में रखा जा रहा था। 2023 के विश्वकप को देखते हुए उन्हें लगातार एकदिवसीय टीम में रखा गया था। लेकिन हाल में ही बंग्लादेश में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा। उनके बल्ले से रन नहीं निकला। इसी वजह से माना जा रहा है कि एकदिवसीय टीम में शिखर धवन वापसी करने में नाकाम रहे। अगर वैसे देखा जाए तो शिखर धवन पिछले 5 मुकाबलों में सिर्फ 49 रन ही बना पाए हैं। बंग्लादेश के खिलाफ तीन मुकाबलों में उनका स्कोर 3, 8, 7 था। इसके अलावा शिखर धवन 37 साल के हो गए हैं। उन्हें टीम से बाहर करने में उम्र के भी एक अहम भूमिका हो सकती है। हालांकि यह बात भी सही है कि शिखर धवन फिलहाल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें एकदिवसीय टीम से बाहर रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने बढत बनाई

ऐसे में आगामी विश्वकप के लिए टीम में शिखर धवन की वापसी होगी, इसको कह पाना मुश्किल है। क्रिकेट के विशेषज्ञ इस बात को जोर देकर कह रहे हैं कि इसे हम शिखर धवन के करियर के आखिरी पड़ाव के रूप में देखा जा सकता है। टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टी-20 मुकाबलों में उप कप्तान बनाया गया है। वही, बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को एकदिवसीय और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में टीम में रखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ एकदिवसीय मुकाबलों में ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ टी-20 मुकाबलों में भी ईशान पर ओपनिंग की जिम्मेदारी रहने वाली है। ईशान किशन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़