Jasprit Bumrah ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, इस अंदाज में पत्नी को किया बर्थडे विश

 Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 6 2025 5:19PM

संजना गणेशन आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बर्थडे को उनके पति बुमराह ने अपनी विश से और ज्यादा खास बना दिया है। जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात लिखकर पत्नी के लिए इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बन दिया है।

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बर्थडे को उनके पति बुमराह ने अपनी विश से और ज्यादा खास बना दिया है। जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात लिखकर पत्नी के लिए इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बन दिया है। 

बुमराह इस वक्त आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। आपको बता दें कि, संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 को हुआ था। अपने पति की तरह ही उन्होंने भी क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। संजना देश की जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और अपने टैलेंट के दम पर अपनी खास पहचान बना ली है। 

जसप्रीत बुमराह ने खास अंदाज में अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर संजना गणेशन का एक प्यार भरा वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक शुभमकामनाएं, आपको हमेशा खुशियां और प्यार मिले, यही कामना करता हूं। अंगद और मैं हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे, हर अच्छे-बुरे समय में। हम आपसे प्यार करते हैं, हैप्पी बर्थडे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़