झूलन गोस्वामी के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों पर समेटा

Jhulan Goswami

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया है।दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये।

लखनऊ। अनुभवी झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 157 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें: इस लापरवाही के कारण WTC के फाइनल से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच जस्टिन लैंगर ने बताई वजह

दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये। भारत पहला मैच गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़