सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले जो रूट, कहा- मैं बस खेलना चाहता हूं....

Joe root
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 1 2024 3:32PM

जो रूट इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोका और वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते दिख रहे। लॉर्ड्स टेस्ट में लगातार दो शतक ठोकने के बाद रूट 12377 रन के साथ ऑल टाइम लिस्ट में 7वें पायदान पर पहुंच गए।

 इंग्लैंड के बैटर जो  रूट इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोका और वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते दिख रहे। लॉर्ड्स टेस्ट में लगातार दो शतक ठोकने के बाद रूट 12377 रन के साथ ऑल टाइम लिस्ट में 7वें पायदान पर पहुंच गए। टॉप पर बैठे सचिन तेंदुलकर और रूट के बीच करीब साढ़े तीन हजार रन का फासला है। अगर ईस तरह रूट बल्लेबाजी करते रहे तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोकने के बाद जो रूट से जब ये सवाल किया गया कि क्या उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के  रिकॉर्ड पर है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है औऱ वो टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं। 

इंग्लैंड क्रिकेट ने एख्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि, मैं बस खेलना चाहता हूं, और कोशिश करना चाहता हूं और टीम के लिए अपना काम करना चाहता हूं और जितना हो सके उतना रन बनाना चाहता हूं। साथ ही देखना चाहता हूं कि हम कहां पहुंचते हैं। लेकिन इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है, मेरा मतलब है कि ये स्पष्ट रुप से आश्चर्यजनक है जब आप 100 रन बनाते हैं, आप झूठ बोलेंगे अगर आप कहते हैं कि आप इससे खुश नहीं है। आप क्रिकेट ही इसलिए खेलना शुरू करते हैं क्योंकि आप रन बनाना चाहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़