Karnataka ने Jharkhand को नौ विकेट से हराया

Karnataka beat Jharkhand
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस मैच से उसे छह अंक मिले और उसने झारखंड की राह मुश्किल भी कर दी। कर्नाटक के अब 35 अंक है जबकि झारखंड के 23 अंक ही हैं। राजस्थान और केरल के 20 अंक हैं जबकि गोवा के 18 अंक हैं। झारखंड को पहली पारी में 164 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने 300 रन बनाकर 136 रन की बढत ली।

कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम पिछले दौर के बाद ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। इस मैच से उसे छह अंक मिले और उसने झारखंड की राह मुश्किल भी कर दी। कर्नाटक के अब 35 अंक है जबकि झारखंड के 23 अंक ही हैं। राजस्थान और केरल के 20 अंक हैं जबकि गोवा के 18 अंक हैं। झारखंड को पहली पारी में 164 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने 300 रन बनाकर 136 रन की बढत ली।

आफ स्पिनर के गौतम ने फिर पांच विकेट चटकाये। दूसरी पारी में मेजबान टीम 201 रन पर आउट हो गई जिससे कर्नाटक को 66 रन का आसान लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। रायपुर में छत्तीसगढ के नौ विकेट पर 531 रन के जवाब में गोवा की टीम ने 359 रन बनाये। फॉलोआन खेलते हुए उसने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बनाये थे। पुडुच्चेरी में मेजबान के 371 रन के जवाब में केरल ने 286 रन बनाये। दूसरी पारी में पुडुच्चेरी ने इएक विकेट पर 34 रन बना लिये हैं। जोधपुर में सेना के 178 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 136 रन पर आउट हो गई थी। सेना ने दूसरी पारी में 276 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान ने छह विकेट पर 107 रन बनाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़