IPL 2024 PlayOff से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

Phil salt
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 14 2024 12:57PM

दरअसल, केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फिल साल्ट और सुनील नारायण ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं अपनी बल्लेबाज के अलावा, विकेटकीपिंग भी करते हैं। सॉल्ट ने विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। इसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिसके बाद केकेआर टीम ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। लेकिन केकेआर को इस स्थिति में पहुंचाने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है। दरअसल, केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फिल साल्ट और सुनील नारायण ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

वहीं अपनी बल्लेबाज के अलावा, विकेटकीपिंग भी करते हैं। फिल साल्ट ने विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाई है। बता दें कि, ईसीबी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले स्वदेश लौटना होगा। 

फिल साल्ट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलने के लिए वापस चले गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 39.54 की औसत और 182.00 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। दो बार के चैंपियन के साथ रहने के दौरान सॉल्ट ने 4 फिफ्टी, 50 चौके और 24 छक्के लगाए। 

फिलहाल, साल्ट के जाने के बाद केकेआर को उनकी कमी खलेगी। टीम उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़