Gujarat Titans के गढ़ में पांच बार की चैंपियन Mumbai Indians का मुकाबला होगा डिफेंडिंग चैंपियन से, जानों दोनों टीमों के दिलचस्प फैक्ट्स

hardik rohit
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 25 2023 11:01AM

आईपीएल 2023 में 25 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के गढ़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच दर्शकों को बेहद दमदार मुकाबला देखने की उम्मीद है।

आईपीएल में आज यानी 25 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। शाम 7.30 बजे होने वाले इस मुकाबले को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अबतक एक मुकाबला खेला गया है, जो 2022 में हुआ था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, जिसमें मुंबई ने पांच रन से जीत हासिल कर गुजरात से जीत छीनी थी। अब काफी लंबे समय बाद दोनों टीमें आमने सामने होंगी जिससे संभावना है की ये मुकाबला काफी रोचक रह सकता है।

* इस मुकाबले में रोहित शर्मा को काफी परेशानी हो सकती है। दरअसल रोहित अफगानिस्तान के खिलाड़ी और गुजरात के राशिद खान के आगे टिक नहीं पाते है। रोहित अब तक इस स्पिनर की 29 गेंदों का सामना कर चुके है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 43 रन बनाए। राशिद खान रोहित को तीन बार आउट कर चुके है।

* टी 20 क्रिकेट में डेविड मिलर के लिए पीयूष चावला भी बड़ी चुनौती है। पीयूष के सामने डेविड सिर्फ 89 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते है। पीयूष ने दो बार मिलर को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है।

* गुजरात टाइटंस के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी पावरप्ले में दमदार खेल दिखा चुके है। उन्होंने इस सीजन में पावरप्ले में ही कुल छह विकेट झटकाए है। उन्होंने इस दौरान कुल 61 डॉट गेंदों फेंकी है। पीयूष चावला इस सीजन में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले और डॉट गेंद डालने वाले दूसरे सफल गेंदबाज है।

* पावरप्ले के दौरान मुंबई की टीम धमाकेदार खेल दिखाती है। टीम के खिलाड़ी पावरप्ले के दौरान अबतक कुल 16 चक्के जड़ चुके है, जो उन्हें सर्वाधिक छक्के जड़ने में तीसरे स्थान पर लाते है। गुजरात का स्थान नौंवा है।

*गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया बाए हाथ के गेंदबाजों के सामने जोरदार प्रदर्शन करते है। इन गेंदबाजों के सामने उनका स्ट्राइक रेट 195 और बालेबाजी औसत 58.50 का रहा है।

*आईपीएल में ईशान किशन और तिलक वर्मा ने दमदार परफॉर्म किया है। आईपीएल 2020 से अबतक लेग स्पिन के खिलाफ दोनो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।

*गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम ने हर बार पावरप्ले में अपना एक विकेट खोया है। ओपनिंग जोगी गिल और सह की सर्वाधिक साझेदारी 48 रनों की रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़