दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये इस खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी

 मैथ्यू वेड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये वेड की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी हो गई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव होने पर भी टी20 टीम नहीं बदली जायेगी। भारत ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराया।

ब्रिसबेन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिये मैथ्यू वेड की आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है। वेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली 19 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया लेकिन वह न्यूजीलैंड से टी20 श्रृंखला खेलने वाली टीम में हैं। ये दौरे मार्च में होंगे हालांकि प्रस्तावित टेस्ट श्रृंखला की अभी पुष्टि नहीं हुई है। कप्तान टिम पेन के साथ रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कारी को रखा गया है। वहीं वेड की जगह ट्रेविस हेड को चुना गया जिन्हें भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में अंतिम टेस्टमें नहीं चुना गया था। आरोन फिंच टी20 टीम के कप्तान होंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव होने पर भी टी20 टीम नहीं बदली जायेगी। भारत ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया

वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। आस्ट्रेलिया टीम : टेस्ट : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबोट, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नसीर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टीकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर टी20 : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ , मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडारमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलीप, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संघा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टोन टर्नर, एंड्रयू टाय, एडम जाम्पा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़