मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजकर की ये बड़ी डिमांड

Mohammed Shami
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 5 2025 6:48PM

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को शमी को एक ईमेल आया जिसमें उनसे एक करोड़ की डिमांड की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। तेज गेंदबाज शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।

पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को शमी को एक ईमेल आया जिसमें उनसे एक करोड़ की डिमांड की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। तेज गेंदबाज शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल में कहा गया है कि अगर मांगी हुई राशि नहीं मिलती है तो शमी को मार दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने ईमेल देखने के बाद अमरोहा के एसपी को इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है और सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है। ईमेल बीते रविवार को आया है। 

वहीं अमरोह पुलिस द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। शमी के भाई ने बताया है कि ये मेल रविवार को दोपहर 2-3 बजे के आसपास आया और उन्होंने तुरंत अमरोह पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज को ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी के मामले की जांच कर रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़