राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'पनौती' बताया तो मोहम्मद शमी ने दिया ये बयान

Mohammed Shami Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 24 2023 4:17PM

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मुकाबले में हरा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें पनौती बता दिया। वहीं शमी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर काफी राजनीति देखने को मिली। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मुकाबले में हरा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें पनौती बता दिया। बता दें कि, राजस्थान की एक रैली के दौरान राहुल गांधी को कहते सुना गया कि, अच्छा खासा हमारे लड़के मैच जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। अब इस पर मोहम्मद शमी ने अपना रिएक्शन दिया है। 

जब शमी से राहुल गांधी द्वारा बोले गए पनौती शब्द को लेकर पूछा गया तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि कंट्रोवर्सी वाले सवाल मेरे समझ नहीं आते हैं। बेसिक चीज पर ध्यान देना चाहिए, दो महीने तक टीम ने मेहनत की, उस पर ध्यान देना चाहिए। पॉलिटिकल एजेंडा जो बीच में आप लोग लाते हैं, वह मुझे समझ नहीं आता। 

वहीं शमी ने पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा कि, इस तरह के संकेत खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं और उनके लिए अहम हैं। 

शमी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, पीएम मोदी का खिलाड़ियों से मुलाकात करना काफी अहम है। जब पीएम आपको प्रोत्साहित करते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। क्योंकि आपका मनोबल पहले से ही गिरा हुआ है। ये वास्तव में कुछ अलग है। 

बता दें कि, राजस्थान की एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है। उन्होंने कहा कि मोदी टीवी पर आते हैं और हिन्दू-मुस्लिम कहते हैं। और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़