'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मोहम्मद शमी ने किया रिएक्ट, सेना की शान में पढ़े कसीदे

 Mohammed Shami
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 7 2025 9:27PM

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूलता को शक्तिशाली फतेह मोमेंट में बदल दिया। भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। जय हिन्द।

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम का बदला ले लिया है। सेना के इस जॉइंट ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। सेना की कार्रवाई को पूरा देश सलाम कर रहा हैं। टीम अंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब सेना की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में फतेह मोमेंट दिखा। 

शमी ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूलता को शक्तिशाली फतेह मोमेंट में बदल दिया। भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। जय हिन्द।

वहीं युवराज सिंह ने लिखा कि, हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है। हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिए खतरा है। समरसता चाहने वाले वर्ल्ड में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़