BCCI पर भड़के मोहम्मद शमी के कोच, कहा – जानबूझकर किया जा रहा है नज़रअंदाज़

Mohammad Shami
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Nov 7 2025 10:25PM

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर कोच बदरुद्दीन ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। उनका दावा है कि रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद शमी को अनफिट बताकर जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जो उनकी मजबूत वापसी और क्रिकेट करियर को प्रभावित कर सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञ भी बीसीसीआई के इस रुख पर सवाल उठा रहे हैं।

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2025–26 के शुरुआती तीन मैचों में 15 विकेट झटकने के बावजूद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। चयन से बाहर किए जाने पर शमी के निजी कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने पहले से ही उन्हें नज़रअंदाज़ करने का मन बना लिया है।

बता दें कि शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार फिट भी नज़र आए हैं। उनके कोच बदरुद्दीन का कहना है कि “जब कोई खिलाड़ी टेस्ट मैच खेल रहा है, 15 विकेट ले रहा है, तो उसे अनफिट कैसे कहा जा सकता है? यह साफ है कि चयनकर्ता उन्हें जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। अब इसके पीछे की वजह वही बता सकते हैं।”

गौरतलब है कि शमी को पहले भारत ‘ए’ टीम में भी नहीं चुना गया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट और वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इसके बाद जब सीनियर टीम का चयन हुआ तो वहां भी शमी का नाम नहीं था। बदरुद्दीन का कहना है कि “यह फैसला पहले से तय था। अगर टेस्ट टीम का चयन रणजी प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगा और टी20 के मापदंडों से होगा, तो यह न्यायसंगत नहीं है। फिटनेस और प्रदर्शन का बहाना बनाना सिर्फ एक ढाल है।”

शमी ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था, जहां उन्होंने कुल पांच मैचों में नौ विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ के रूप में जगह बनाई थी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, चयन से बाहर किए जाने के बाद शमी निराश हैं, लेकिन उनके कोच का कहना है कि वे जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे। बदरुद्दीन ने कहा, “कोई भी खिलाड़ी तब परेशान होता है जब वह अच्छा खेल रहा हो और फिर भी चयन न मिले। लेकिन मुझे भरोसा है कि शमी वापसी करेंगे और जब करेंगे तो सभी आलोचकों को चुप कर देंगे। पूरे देश की नज़रें उन पर हैं और जिसने भारत के लिए इतना कुछ किया है, उसे हमेशा नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”

बताया जा रहा है कि शमी आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। इसके बावजूद क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी फिटनेस, अनुभव और स्विंग से भरपूर गेंदबाज़ी उन्हें फिर से सुर्खियों में ला सकती है। फिलहाल, फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके चयन को लेकर बीसीसीआई के रुख पर नज़र बनाए हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़