IPL 2025 में MS Dhoni खेलेंगे या नहीं CSK के सीईओ ने दिया अपडेट, जानें क्या कहा?

MS dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 21 2024 4:48PM

सीएसके एमएस धोनी को रिटेन करेगी या नहीं इसको लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। फिलहाल इस पर अभी कुछ भी पक्का नहीं है। हाल ही में चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन नीलामी से पहले एमएस धोनी के रिटेंशन स्टेटस के बारे में बात की। कासी विश्वनाथन ने स्पोर्ट्स विकटन से कहा कि हम भी चाहते हैं कि धोनी चेन्नई की टीम से खेलें।

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर तक हर फ्रेंचाइजी को रिटने किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। वहीं फैंस इस रिटेंशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स पर टिकी हैं कि वह एमएस धोनी को रिटेन करेगी या नहीं।

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि , उन्हें भी नहीं पता कि एमएस धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं। 

आईपीएल 2025 के लिए सीएसके एमएस धोनी को रिटेन करेगी या नहीं इसको लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। फिलहाल इस पर अभी कुछ भी पक्का नहीं है। हाल ही में चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन नीलामी से पहले एमएस धोनी के रिटेंशन स्टेटस के बारे में बात की। कासी विश्वनाथन ने स्पोर्ट्स विकटन से कहा कि हम भी चाहते हैं कि धोनी चेन्नई की टीम से खेलें। लेकिन धोनी ने अभी तक हमें इसकी पुष्टि नहीं की है। धोनी कहा है कि मैं 31 अक्टूबर से पहले आपको बता दूंगा और हमें उम्मीद है कि वह खेलेंगे। 

फिलहाल, आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन पर जो नए नियम हैं उसके मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जिन्हें इंटरनेशनल मैच खेले 5 साल हो चुके हैं यानी जो खिलाड़ी पिछले 5 साल से भारत के लिए नहीं खेला है। फ्रेंचाइजी अब पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपये के अनकैप्ड बेस प्राइस पर रिटेन कर सकती है। इस नियम के बाद एमएस धोनी को सीएसके 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकीत है, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी ये है कि धोनी खेलने के लिए हामी भरे जो उन्होंने अब तक नहीं भरी है। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रियाद में होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़