जीत के लिए जूझ रहे मुंबई इंडियंस और आरसीबी होंगे आमने सामने

Mumbai Indians and RCB match preview
[email protected] । Apr 30 2018 2:12PM

लगातार हार से बेजार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स की टीमें कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आमने सामने होंगी और दोनों का लक्ष्य इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना होगा।

बेंगलुरू। लगातार हार से बेजार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स की टीमें कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आमने सामने होंगी और दोनों का लक्ष्य इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स को पुणे में पराजित करने के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम बढ़े मनोबल के साथ आरसीबी का सामना करेगी जिसकी बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है।

आरसीबी को चेन्नई और कोलकाता नाइटराइडर्स से लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसका आत्मविश्वास हालांकि डिगा हुआ है। अब उसके लिये स्थिति जटिल बन गयी है और ऐसे में विराट कोहली की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अब तक असल में दोनों टीमों का सफर एक जैसा रहा है। मुंबई और आरसीबी दोनों ही सात मैचों में एक–एक जीत दर्ज कर पायी है लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बेहतर रन रेट के आधार पर छठे स्थान पर है। 

स्थिति यह है कि कल जो भी टीम हारेगी उसके लिये प्लेआफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गये अपने मैच से प्रेरणा लेना चाहेगा जिसमें उसने 46 रन से जीत दर्ज की थी। तब रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्धशतक जमाये थे। लेकिन मुंबई की दिक्कत यह है कि सूर्यकुमार यादव (274 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कप्तान रोहित पांच मैचों में 20 रन की संख्या पार करने में नाकाम रहे हैं। 

रोहित फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में किया था। वह पारी का आगाज भी कर सकते हैं क्योंकि टीम को शीर्ष क्रम में उनकी सख्त जरूरत है। पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बल्लेबाजी भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के गेंदबाज इकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा पाये हैं। युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने सात मैचों में दस विकेट लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। 

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमश: सात और छह विकेट लिये हैं और अगर उन्हें आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दूसरी तरफ आरसीबी केवल दो जीत दर्ज कर पाया है और सात मैचों के बाद चार अंक के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है। आरसीबी एबी डिविलियर्स की वापसी के लिये दुआ कर रहा होगा जो बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अब तक अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है।

कोहली और क्विंटन डिकाक से भी टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रही है लेकिन उसके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को बेहतर खेल दिखाना होगा। पिछले मैच में लचर क्षेत्ररक्षण के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़