मुंबई ने पहली पारी की बढ़त गंवायी, पृथ्वी साव दूसरी पारी में अर्धशतक से चूके

Mumbai
प्रतिरूप फोटो

सौराष्ट्र के खिलाफ तीन अंक हासिल करने वाली मुंबई को इस मैच में पूरे अंक हासिल करने के लिये तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना होगा। प्रत्येक ग्रुप से केवल एक ही टीम अगले चरण के लिये क्वालीफाइ करेगी जिससे एक मैच में अंक गंवाना भारी पड़ सकता है।

अहमदाबाद| गोवा ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 164 रन की बढ़त से तीन अंक सुनिश्चित कर दिये। मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव फिर अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके।

वह 47 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 44 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गये जिससे टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 57 रन बना लिये थे।

सौराष्ट्र के खिलाफ तीन अंक हासिल करने वाली मुंबई को इस मैच में पूरे अंक हासिल करने के लिये तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना होगा। प्रत्येक ग्रुप से केवल एक ही टीम अगले चरण के लिये क्वालीफाइ करेगी जिससे एक मैच में अंक गंवाना भारी पड़ सकता है।

पहली पारी में 163 रन बनाने वाली मुंबई के खिलाफ गोवा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एकनाथ केरकर (71) और तेज गेंदबाज लक्ष्य गर्ग (59) के बीच आठवें विकेट के लिये 96 रन कीसाझेदारी से पहली पारी में 327 रन बनाये। मुंबई के बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 107 रन देकर छह विकेट झटके।

ग्रुप के दूसरे मैच में आल राउंडर चिराग जानी के 373 गेंद में 33 चौके और चार छक्के की मदद से सौराष्ट्र ने पहली पारी में 501 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद स्टंप तक उसने ओडिशा के 52 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे।

सौराष्ट्र को अगर अगले दौर में पहुंचने की दौड़ में बने रहना है तो उसे पूरे छह अंक की जरूरत होगी और साथ ही मुंबई को हराना होगा तभी वह ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़