IPL 2026 से बाहर हुए Mustafizur Rahman, सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश टीम ने भारत आने से किया इनकार

Mustafizur Rahman
Instagram
एकता । Jan 4 2026 4:31PM

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल से बाहर हो गए हैं, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से उनका एनओसी रद्द कर दिया है। बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब इस विवाद का असर 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है।

भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल के लिए जारी 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' रद्द करने का कड़ा फैसला लिया है। इससे पहले, भारत सरकार के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था।

9.20 करोड़ की बोली, लेकिन अब नहीं खेलेंगे आईपीएल

पिछले महीने हुई नीलामी में मुस्तफिजुर को लेकर भारी टक्कर देखी गई थी। केकेआर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से बढ़ाकर 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपनी रिलीज पर निराशा जताते हुए मुस्तफिजुर ने कहा, 'अगर वे मुझे रिलीज करते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं?' बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश के मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और केकेआर को उनकी जगह नया खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी संकट

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, तनाव इतना बढ़ गया है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। बीसीबी ने पहले सुरक्षा को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई को पत्र भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन अब बोर्ड ने अपना रुख और सख्त कर लिया है।

बीसीसीआई और बीसीबी के बीच तल्खी

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों की वजह से केकेआर को निर्देश दिया गया कि वे मुस्तफिजुर से अलग हो जाएं। सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीबी अब अपने किसी भी खिलाड़ी को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है, भले ही फ्रेंचाइजी अपना फैसला बदल ले।

All the updates here:

अन्य न्यूज़